Registrations are open now for Miss & Mrs India 2025! Limited Entries! Register yourself now!

200 एपिसोड्स की सीरीज के साथ सिटी विनर्स क्राउनिंग और सिटी फिनाले का होगा आयोजन, बॉलीवुड एक्टर राहुल देव देंगे 200 फाइनलिस्ट्स को स्पेशल ट्रेनिंग - City Winners Crowning

सिटी विनर्स क्राउनिंग और सिटी फिनाले का होगा आयोजन (PHOTO : ETV BHARAT)

जयपुर. राजधानी में 200 एपिसोड्स की सीरीज के साथ सिटी विनर्स क्राउनिंग और सिटी फिनाले का आयोजन होगा. बॉलीवुड एक्टर राहुल देव 200 फाइनलिस्ट्स को स्पेशल ट्रेनिंग देंगे. सेशन मिस, मिसेज और टीन कैटेगरी के 5000 कैंडिडेट्स में से 200 प्रतिभाशाली मॉडल्स का फाइनल सिलेक्शन हुआ. सितंबर में आयोजित होने वाली सिटी विनर्स की क्राउनिंग सेरेमनी के जरिए पेजेंट की ऑफिशियल शुरुआत होगी. शहर में ग्रैंड स्टूडियो सेटअप कर देशभर की टैलेंटेड पार्टिसिपेंट्स की क्राउनिंग होगी. देश के बेस्ट अचीवर्स के एपिसोड्स को भी सीरीज में शामिल किया गया है.

हैंपर का फर्स्ट लुक रिवील : फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से 6 से 8 सितंबर को हिंदुस्तान के सबसे बड़े नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "फॉरएवर मिस, मिसेज और मिस टीन 2024 सीजन 4" की सिटी विनर्स क्राउनिंग सेरेमनी और सिटी फिनाले का आयोजन होने जा रहा है. बुधवार को पेजेंट के फाउंडर, डायरेक्टर और टीम मेंबर्स उपस्थिति में मॉडल्स को दिए जाने वाले सैश, क्राउन, मोमेंटो और हैंपर का फर्स्ट लुक रिवील किया गया.

पहली बार फिनाले की क्राउनिंग लाइव सीरीज के रूप में पेश : शो आयोजक फॉरएवर स्टार इंडिया के सीईओ और फाउंडर राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ल्ड में पहली बार फिनाले की क्राउनिंग लाइव सीरीज के रूप में पेश होने जा रही है. जिसका शहर में एक ग्रैंड स्टूडियो सेटअप लगाकर इंडिया के अलग-अलग शहरों में क्राउनिंग की जाएगी. इस शो की 200 एपिसोड्स की सीरीज द्वारा पार्टिसिपेंट्स को ग्लोबल पहचान मिलेगी. इस सेरेमनी के जरिए हर एक विनर अपने शहर में ही नहीं बल्कि दुनिया में खुद को प्रूव कर पाएगी और इस सेरेमनी का एपिसोड उसकी लाइफटाइम मेमोरी के तौर पर गूगल पर टॉप रैंक करेगा.

इसे भी पढ़ें : FACT CHECK : फ्रांस के म्यूजियम में चलता है शाहरुख खान के नाम का गोल्ड 'सिक्का', ऐसा करने वाले 'किंग खान' इकलौते एक्टर, यहां जानें - SRK Gold Coin in Paris Museum

राहुल देव देंगे ट्रेनिंग : इस सेरेमनी में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके और 17 से अधिक अवॉर्ड जीत चुके बॉलीवुड एक्टर राहुल देव 200 फाइनलिस्टस मॉडल्स को स्पेशल ट्रेनिंग देंगे. इस मेगा ब्यूटी पेजेंट के सबसे पहले चरण में सितंबर में होने वाली सिटी विनर क्राउनिंग राउंड का आयोजन किया जायेगा. पेजेंट के इस पहले चरण में पूरे देशभर से मिस, मिसेज और टीन कैटेगरी की 200 प्रतिभागियों की क्राउनिंग की जाएगी. टोटल 5000 कैंडिडेट्स में से इन 200 टैलेंटेड पार्टिसिपेंट्स का सिलेक्शन किया गया है.

इस क्राउनिंग सेरेमनी में 200 एपिसोड्स की सीरीज बनाई जा रही है, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस एपिसोड्स की सीरीज में सिटी विनर्स की क्राउनिंग के साथ साथ सुपर हीरो और सुपर वुमन अवॉर्ड के बेस्ट अचीवर्स के कुछ एपिसोड्स भी इस सीरीज में शामिल होंगे. इस दौरान आयोजक राजेश अग्रवाल के साथ साथ डायरेक्टर जया चौहान, रिद्धिमा और मौनिशा मौजूद रहे.