आरती चौधरी बहुमुखी प्रतिभाओं की धनी हैं यह म.प्र के जिला बुरहानपुर के एक छोटे से गांव 'बंभाडा' से आती है, उन्होंने अपने लेखन की शुरुआत 2015 से की । इन्हें लेखन की प्रेरणा अपने शिक्षक से मिली।
वह एक छात्रा होने के साथ-साथ एक लेखिका भी है, उन्हें विभिन्न विषयों पर रिसर्च कर लिखना काफी अच्छा लगता है, कविताओं के साथ-साथ आर्टिकल लेखन में भी पारंगत हैं। अभी वह पब्लिकेशन में संकलन कर्ता के रूप में कार्यरत हैं। तथा उनके द्वारा संचालित दो साझा संकलन हाल ही में प्रकाशित होने वाले हैं। विभिन्न लेखन कम्यूनिटी से भी जुड़ी हुई है, जहां वह ग्राफिक्स डिजाइनर और कंटेंट को रिव्यू करने का कार्य करती है। बहुत सारे लेखन कांटेस्ट में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।अपनी रचनाएं पत्रिकाओ में भी प्रकाशित है। वह अपने लेख सहलेखिका के रूप में तीन किताबों में भी प्रकाशित करवा चुकी हैं। उनकी कुछ रचनाओं के शिर्षक कुछ इस प्रकार है-"बंद आंखें खोल के', "उजाला","चांद एक दोस्त की तरह","प्रेम संगीत","खोया शख़्स","रूठे लफ्ज़"। वह कयी ऑनलाइन ओपन माइक में भी परफार्मेंस दे चुकी है।
उत्तर प्रदेश की बुलंदी संस्था द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया है । यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घण्टे चला था l जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था l अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज़ किया गया है l इस वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था। उप्र की संस्था बुलंदी द्वारा काव्य पाठ पर साहित्यिक शिरोमणि सम्मान, हिन्दी गौरव सम्मान,साहित्य गौरव सम्मान और देवनागरी सम्मान प्राप्त कर हुआ है।
Learning site Learnvern की वह एम्बासडर भी है, साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र में भी काफी अच्छा मुकाम हासिल कर रही है, इन्होने अपना 10 वी क्लास की परीक्षा 85% के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है, और 12 क्लास 88% के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है, इन्होने अपना बेचलर भी प्रथम श्रेणी में 75% के साथ उत्तीर्ण किया है यह अभी उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। शिक्षा के साथ अनेक फिल्ड में अपना करियर आजमा चुकी है, जिला स्तर पर रनिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था पर दुर्भाग्यवश संभाग स्तर सफलता प्राप्त करने में असक्षम रही। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित जिला स्तर प्रतियोगिता में इनकी टिम तृतीय स्थान पर रही। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही। खो-खो प्रतियोगिता में इनकी टीम प्रथम स्थान पर रही। जीवन के विभिन्न स्तरों से अपने आप को निखारा है, यह मध्यम वर्गीय परिवार से आती है जिनका जीवन का गुजारा एकमात्र गुजारा खेती पर निर्भर है, इतना ही नहीं खेतों में कार्य करने में वह पारंगत हैं।
साथ ही पत्रकारिता में अपना योगदान देकर सोशल वर्क करना चाहती है, मार्च में एक एंकर के तोर पर म.प्र के एक चैनल नो फिकर को जोइन करने वाली है।