मैं कल्पना श्रीवास्तव देवास मे रहती हूं मैने समाज शास्त्र से MA किया और Msw तक शिक्षा प्राप्त कि इसके बाद सन 2004 से समाज सेवा का कार्य किया इस मे सुजलॉन फॉउंडेशम के साथ ग्रामीण विकास ओर महिला और बाल विकास का कार्य किया इसके बाद मेरा जॉब बैंक ऑफ इंडिया के Rseti मे लग गया जिस मे 6 सालों तक काम करते हुए लगा कि कब नोकरी करुँगी मुछे नॉकरी देने वाला बनना है तब मैंने अपना एक ngo बनाया और महिलाओं के स ट्रेंनिंग देकर उन्हे रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया देवास जिले की 1500 महिलाओं को स्वरोजगार स्थापना की ट्रेंनिंग दिलाई गई आज हमारी संस्था द्वारा एक मसाला यूनिट तैयार की है जिस मे 10 महिलाओं को रोजगार दिया है ये मसाले mp के 25 जेल मे खादी ग्रामोडायोग के माद्यम से सप्लाई किये जाते है इसके अलावा santha के पशु आहर का पलांट भी अभी डाला है जो समूह की महिलाओं द के द्वारा संचालित हैसन्स हममरा उद्देश्य समाज मे बेरोजगारी को कामकरना