मेरा नाम नीलम त्यागी है मैंने समाजशास्त्र में m.a. किया है और समाज उत्थान के लिए 2002 से कार्यरत हूं और जिसमें मैंने 11 नेशनल अवार्ड हासिल की है 1 डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है मेरे द्वारा कृषि क्षेत्र में विख्यात कार्यक्रम कर प्रसिद्धि हासिल की गई लगभग 5000 बेरोजगार महिलाओं को कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया है लगभग 5000 किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार स्थापित कराया है हापुड़ जिले में 300 स्वयं सहायता समूह बनाए और 1500 महिलाओं का एक फेडरेशन रजिस्टर कराया जिसमें प्रतिदिन 10 टन सब्जी रोजाना भारतीय वॉलमार्ट को सप्लाई कराई गई सुनहरा फ्रेश नाम से आचार सप्लाई कराया गया और मैंने अपना स्वयं का फ्लोर मिल लगाया जिसमें नीलराज नाम से 5 टन आटा रोजाना सप्लाई किया मिर्च मसाले डीजी फूड नाम से सप्लाई कराएं गए छोटे-छोटे तेल में लगाए गए मैंने इसी प्रकार कृषि क्षेत्र में अनेक कार्य की है।