मै एक समाजिक व्यवसायिक स्त्री हुँ । साथ हि मध्यम वर्गीय परिवारों को कम से कम मूल्य मे अच्छे से अच्छे गुणवत्ता युक्त हर्बल कॉस्मेटिक्स एवं आयुर्वेदिक प्रोडक्ट उपलब्ध कराना कम्पनी का उद्देश्य है । साथ हि मै एक समाज सेविका हुँ । सकारात्मक सोच को युवा वर्ग मे फैलाना और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार मेरे जीवन का उद्देश्य है ।
Work Profile
Work Profile Not Updated
Business Details
हरी ओम अगरबत्ति प्रायवेट लिमिटेड यह एक अगरबत्ति की कम्पनी है जो मसाला अगरबत्ती का निर्माण करने के साथ साथ
हर्बल कॉस्मेटिक्स एवं आयुर्वेदिक प्रोडक्टों का निर्माण भी करती है । इस कम्पनी का निर्माण वर्ष 2008 मे गुजरात के अहमदाबाद मे हुआ है ।
कम्पनी की डाइरेक्टर भारती विचावे का कहना है की यह कम्पनी साधारण वर्ग के लोगों को कम से कम मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता का प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है
यह भी एक प्रकार से देश के जनता की सेवा का माध्यम है ।
Achievement
वर्ष 2008 से आज वर्ष 2022 तक जो भी कम्पनी को लाभ हुआ उससे कोरोना के दौर मे हमारी कम्पनी ने कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से अहमदाबाद एवं आसपास के इलाकों मे मजदूर वर्ग एवं गाँव के जरूरतमंद लोगों को अनाज जीवनआवश्यक वस्तुएँ कपड़े पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध करवाएं । करीब 70 हजार लोगों तक 6 महीने तक अनाज सब्जी जीवनआवश्यक वस्तुओं का वितरण हमारी कम्पनी निस्वार्थ भाव से करती रही इसकी हमे बेहद खुशी है ।यही हमारी असली उपलब्धि है । ऐसा हमे लगता है