मैंने अभी तक 450 Anthology में सह-लेखक के तौर पर सहयोग किया है। और अपनी पहली सोलो बुक लिखी हैं जिसका नाम "सच्ची बातें चीनू" है। मैंने 1300 से ज्यादा quotes & poetry लिखें है। मैने पिछले 7 महीनों से Anthology & solo book लिखने की शुरुआत की।
मैंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी कुछ निजी कारणों की वजह से। कुछ मेरा परिवार व समाज ऐसा है कि उन्हें लगता ज्यादा पढ़ना लिखना जरूरी नहीं होता लड़कियों का। मगर मेरे मन में एक बात अवश्य थी कि मुझें कुछ करना है। इसीलिए मैने एक फाउंडेशन की तरफ से 3 महीने सिलाई और ब्यूटीशियन सीख लिया फिर मैंने घर पर रोज प्रैक्टिस की ओर मैं आज औरतों के फैंसी कपड़े भी सील लेती हूँ। मेरे अंदर कुछ नया सीखने की ललक बहुत है।
मुझें पेंटिंग, स्केचिंग, और आर्ट क्राफ्टिंग का भी शौक है जो मै यूट्यूब पर देख देख कर ही करती रहती हूँ।
मुझें बिजली का 60% काम आता है जो मैंने सिर्फ देख देख कर सीखा है।